सेंट्रल डेस्क : UPI New Feature : डिजिटल भुगतान को और भी सुरक्षित और सरल बनाने के उद्देश्य से अब सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई में एक नया फीचर पेश कर दिया है, जिसे यूपीआइ सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस कहा जा रहा है। दरअसल इस सेवा के जरिए अब एक ही यूपीआई आईडी का उपयोग कई लोग कर सकेंगे, जिससे डिजिटल लेन-देन करना और भी आसान हो जाएगा। हालाकि यह सुविधा आम लोगों के लिए थोड़ी मुस्किल रहेगी।
बता दें कि नई सुविधा की खासियत यह है कि यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपने यूपीआई अकाउंट के साथ पांच अन्य लोगों को जोड़ने की भी इजाजत देती है, जिन्हें ‘सेकेंडरी यूजर्स’ के रूप में जाना जाएगा। जानकारी के अनुसार इन सेकेंडरी यूजर्स को एक तय सीमा के भीतर यूपीआई के जरिए भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी होगी, जो अपने बैंक खाते से जुड़े डिजिटल भुगतान की जिम्मेदारी किसी विश्वसनीय व्यक्ति को सौंपना चाहते हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के तहत मुख्य उपयोगकर्ता यानी अकाउंट होल्डर अपने यूपीआई अकाउंट से जुड़े सेकेंडरी यूजर्स को एक महीने में अधिकतम 15,000 तक का लेन-देन करने की अनुमति दे सकता है। हालांकि इसे एक बार में देखा जाए तो यह अधिकतम 5,000 का ही ट्रांजैक्शन कर सकता है।
वहीं यूपीआई सर्किल में मुख्य उपयोगकर्ता अपने यूपीआई अकाउंट से एक या अधिक लोगों को सेकेंडरी यूजर के रूप में लिंक कर सकता है। लिंक होने के बाद सेकेंडरी यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से मुख्य उपयोगकर्ता के यूपीआई अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं।
दरअसल यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस का मकसद उन लोगों के लिए एक सरल डिजिटल समाधान पेश करना है, जिन्हें अपने बैंक खाते से जुड़े छोटे-मोटे लेन-देन को प्रबंधित करने में दूसरों की सहायता की जरूरत होती है। इस सुविधा का उपयोग कई स्थितियों में किया जा सकता है, जैसे माता-पिता अपने बच्चों की कॉलेज की फीस भरने के लिए यूपीआई सर्किल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also-पेटीएम पेमेंट्स की कई सुविधाएं आज से बंद, जानें क्या रहेगी जारी, कौन-सी सर्विस होगी बंद