Home » यूपी के कृषि विभाग में तकनीकी सहायक ग्रुप-सी पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 3400+ रिक्त पद

यूपी के कृषि विभाग में तकनीकी सहायक ग्रुप-सी पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 3400+ रिक्त पद

by The Photon News Desk
UPSSSC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: UPSSSC : उत्तर प्रदेश में नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी सरकार के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 मई 2024 से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत प्राविधिक सहायक (Technical Assistant) के 3,446 पद भरे जाएंगे।

UPSSSC: जानें आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, 7 जून तक कैंडिडेट सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

UPSSSC: किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग टेक्निकल असिस्टेंट 2024 भर्ती के तहत कुल 3,446 पदों में से सामान्य वर्ग के 1813 पद, अनुसूचित जाति के 509 पद, अनुसूचित जनजाति के 151 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 629 पद और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 344 पद आरक्षित किए गए हैं।

UPSSSC: योग्यता के लिए यह जरूरी

वही यूपी कृषि विभाग ग्रुप सी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि या संबंधित विषयों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके आलावा उत्तर प्रदेश पेट एग्जाम का वैलिड स्कोर होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

इतने चरणों में पूरी की जाएगी प्रक्रिया

यूपी कृषि विभाग प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल – 4 पे मैट्रिक्स के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

READ ALSO : CHAKRADHARPUR : रेलमंडल के 28 मुख्य टिकट निरीक्षकों को लेवल 8 में मिली पदोन्नति

Related Articles