Home » Urvil Patel : उर्विल पटेल ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Urvil Patel : उर्विल पटेल ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

इंदौर में उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक जड़कर रच दिया इतिहास

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंदौर : गुजरात के 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ एक ऐतिहासिक शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में शतक बनाकर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था।

उर्विल पटेल का धमाकेदार प्रदर्शन

त्रिपुरा के खिलाफ 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल पटेल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सात चौके और 12 छक्कों की मदद से अपनी शतकीय पारी खेली, उनका स्ट्राइक रेट 322.86 का था। उर्विल की ताबड़तोड़ पारी के कारण गुजरात ने मात्र 58 गेंदों में आठ विकेट से मैच जीत लिया। उनके सलामी जोड़ीदार आर्य देसाई ने भी अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 24 गेंदों में 38 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

त्रिपुरा ने बनाए थे 155 रन

इससे पहले, गुजरात ने टॉस जीतकर त्रिपुरा को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। त्रिपुरा के लिए श्रीदम पॉल ने शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी पारी की मदद से त्रिपुरा ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। गुजरात की गेंदबाजी में अरज़ान नागवासवाला ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं चिंतन गजा ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला।

टी20 में उर्विल पटेल का रिकॉर्ड

उर्विल पटेल का टी20 क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। 44 टी20 मैचों में उन्होंने 23.52 की औसत से 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 988 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोत्तम स्कोर 113* रन है। इस प्रदर्शन के बावजूद, उर्विल पटेल को आईपीएल मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और उन्होंने अभी तक लीग में एक भी मैच नहीं खेला है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बना उर्विल पटेल

जहां एक ओर उर्विल पटेल ने भारत में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा है, वहीं विश्व क्रिकेट में इस रिकॉर्ड का सबसे तेज संस्करण एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने इस साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक बनाया था।

Read also- Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह बने फिर से नंबर 1 Test गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को मिली बड़ी सफलता

Related Articles