सेंट्रल डेस्क : भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को सुलझाकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए जारी बातचीत के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने टैरिफ विवाद मामले में अब तक की प्रगति की जानकारी दी।
ब्रेंडन लिंच कर रहे हैं अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल, जिसका नेतृत्व ब्रेंडन लिंच कर रहे हैं, मंगलवार को पांच दिवसीय दौरे पर भारत आ रहा है। यह यात्रा 25 से 29 मार्च तक चलेगी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके भारत के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन समस्या टैरिफ संरचना को लेकर है। अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह भारत को नई टैरिफ व्यवस्था से राहत नहीं देगा और परस्पर टैरिफ सिद्धांत के तहत 2 अप्रैल से इसे भारत पर लागू करेगा।
दोनों देशों ने लाभकारी व्यापार समझौता पर जताई सहमति
इस मुलाकात की अहमियत इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी की पिछले माह अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौता करने पर सहमति जताई थी। इसके लिए गोयल और जयशंकर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कई पक्षों से बातचीत की थी। अब लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी व्यापार मंडल भारतीय पक्ष से बातचीत करेगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
अमेरिका भारत से व्यापार घाटा कम करने की उम्मीद कर रहा है और इसके लिए भारतीय बाजार में अपनी आसान पहुंच चाहता है। वहीं, भारत चाहता है कि दोनों देश व्यापार विस्तार के साथ एक-दूसरे के बाजारों में पहुंच बढ़ाएं और टैरिफ तथा गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करें।
Read Also: Top-secret text slip-up : व्हाइट हाउस ने गलती से पत्रकार के साथ साझा कीं यमन युद्ध की योजनाएं

