Home » US Presidential Elections: डोनाल्ड ट्रंप ने दी फिर धमकी, बोले- अगर मैं नहीं जीता राष्ट्रपति चुनाव तो फिर होगा खून खराबा

US Presidential Elections: डोनाल्ड ट्रंप ने दी फिर धमकी, बोले- अगर मैं नहीं जीता राष्ट्रपति चुनाव तो फिर होगा खून खराबा

by Rakesh Pandey
US Presidential Elections
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क :US Presidential Elections: अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खतरनाक धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वो चुनाव नहीं जीतते हैं, तो भीषण रक्तपात होगा। अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद (American Presidential Election) के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार अमेरिका के ओहायो में आयोजित कार्यक्रम में ये भाषण दिया था।

अप्रवासियों के लिए बोलते वक्त उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर वो राष्ट्रपति नहीं चुने जाते हैं, तो अमेरिका को खून-खराबे का सामना करना पड़ेगा। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो इस बार का राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीते, तो फिर कभी यहां चुनाव नहीं होंगे।

क्यों दी ट्रंप ने खून-खराबे की धमकी?

ट्रंप की ये धमकी उनके भाषण के दौरान आई है। हालांकि, ट्रंप ने ये साफ नहीं किया कि उन्होंने खून खराबा होने के बारे में क्यों कहा, लेकिन उनकी ये टिप्पणी चीनी कारों के ऊपर टिप्पणियों के बीच में आई है। चीनी कारों के बारे में बात करते-करते बीच में ट्रंप ने कहा, ‘5 नवंबर तारीख याद रखें, मेरा मानना है कि यह हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तारीख होगी। अगर इस तारीख को मैं नहीं जीता, तो देश में खून खराबा होगा।’ इसके अलावा उन्होंने जो बाइडन को बूढ़ा और अमेरिका के इतिहास का ‘सबसे खराब’ राष्ट्रपति बताया।

जो बाइडेन ने की आलोचना (US Presidential Elections)

ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रचार टीम ने एक बयान जारी कर ट्रंप की आलोचना की। इसमें उन्हें 2020 का हारा हुआ बताया गया, जिसने अपनी धमकियों को दोगुना कर दिया है। बयान में कैपिटल हिंसा का संक्षिप्त जिक्र करते हुए कहा गया है कि “वह (ट्रंप) एक और ‘6 जनवरी’ चाहते हैं, लेकिन अमेरिकी लोग उन्हें इस नवंबर में एक और चुनावी हार देने जा रहे हैं। लोग उनके उग्रवाद, हिंसा से प्यार और बदला लेने की उनकी प्यास को अस्वीकार करते हैं।”

READ ALSO: India Navy: इंडियन नेवी ने समुद्री लुटेरों से जहाज को बचाया, कैद किए गए 17 लोगों को भी सुरक्षित निकाला

Related Articles