Ballia (Uttar Pradesh) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की ननद और दो जेठानियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में पंखे से लटका मिला शव
पुलिस के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में नरेंद्र चौहान की 22 वर्षीय पत्नी सपना का शव शुक्रवार को ससुराल के एक कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला था। मनियर थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पति, ननद और जेठानियों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नवविवाहिता के नाना बब्बन चौहान की शिकायत पर पति नरेंद्र चौहान, ननद चम्पा देवी और दो जेठानियों पूजा देवी व रीना देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी संतोष चौहान की बेटी सपना का विवाह 2 मार्च 2025 को मनियर थाना के कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।
बुलेट और तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे ससुराल वाले
नाना बब्बन चौहान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके दामाद संतोष चौहान ने अपनी क्षमता के अनुसार ससुराल वालों को दहेज दिया था। इसके बावजूद, ससुराल पक्ष के लोग उनकी नातिन से बुलेट मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। इस मांग को पूरा न करने पर सपना को प्रताड़ित किया जाता था। जब उन्होंने दहेज देने में असमर्थता जताई, तो सपना की हत्या कर दी गई और शव को पंखे के हुक में लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
तीन महिला आरोपी गिरफ्तार, पति की तलाश जारी
थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों – ननद चम्पा देवी और दो जेठानियों पूजा देवी तथा रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति नरेंद्र चौहान को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।