Home » 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में रचा इतिहास, पिता के समर्पण ने पहुंचाया शिखर पर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में रचा इतिहास, पिता के समर्पण ने पहुंचाया शिखर पर

वैभव के माता-पिता ने उनके लिए बड़े बलिदान दिए। उनकी मां हर सुबह 4 बजे उठकर वैभव के लिए भोजन तैयार करती थीं और उनके पिता उन्हें अभ्यास व मैचों में साथ ले जाते थे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया। मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में, वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे कम गेंदों में लगाया गया शतक है। इसके साथ ही, वह T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी का संघर्षपूर्ण सफर : समस्तीपुर से जयपुर तक

बिहार के समस्तीपुर से निकले वैभव सूर्यवंशी का यह सफर आसान नहीं रहा। 10 साल की उम्र से प्रतिदिन 600 गेंदों का अभ्यास और पटना के मैदानों में घंटों की मेहनत ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके पिता संजय सूर्यवंशी ने बेटे के क्रिकेटिंग कॅरियर को संवारने के लिए अपनी खेती की जमीन तक बेच दी। परिवार ने हरसंभव प्रयास किया और कोई ‘प्लान बी’ नहीं रखा।

वैभव के खेल में उनकी कोर स्थिरता और शॉट्स में संतुलन साफ दिखाई देता है, जो उनकी वर्षों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।

बेहद साधारण किसान परिवार में 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने महज 12 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान आकर्षित किया था।

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट कॅरियर

वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा को देखते हुए आईपीएल 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें ₹1.1 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा। नवंबर 2024 में हुई इस नीलामी के बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपने डेब्यू को यादगार बना दिया। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रच दिया और अपने जज्बे का परिचय दिया।

वैभव सूर्यवंशी का परिवार और संघर्ष की कहानी

वैभव के कोच मनीष ओझा ने उनके संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की। ओझा ने बताया कि वैभव ने 9 साल की उम्र में पटना स्थित उनके कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। समस्तीपुर से पटना तक लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय करते हुए, वैभव हर दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे से शाम तक कड़ी मेहनत करते थे और फिर वापस घर लौटते थे।

अपने सपने को बेटे के माध्यम से जी रहे संजीव सूर्यवंशी

कहते हैं पिता घर की छत होते हैं औऱ बच्चों के लिए साइलेंट सेंटा। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी, जो स्वयं एक क्रिकेटर बनने का सपना संजोए थे, ने अपने बेटे के सपनों को साकार करने के लिए अपनी कृषि भूमि तक बेच दी। मनीष ओझा के अनुसार, ‘वैभव के माता-पिता ने उनके लिए बड़े बलिदान दिए। उनकी मां हर सुबह 4 बजे उठकर वैभव के लिए भोजन तैयार करती थीं और उनके पिता उन्हें अभ्यास व मैचों में साथ ले जाते थे’।

वैभव सूर्यवंशी का गांव और परिवार में खुशी की लहर

वैभव सूर्यवंशी की सफलता ने पूरे गांव को गर्वित कर दिया है। उनके चाचा राजीव कुमार सूर्यवंशी ने बातचीत में कहा, ‘यह हमारे जिले, राज्य और देश के लिए गर्व की बात है। मेरे भाई (वैभव के पिता) भी क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन अब वह अपने बेटे के जरिए अपने सपने को जी रहे हैं’।
वैभव की दादी उषा सिंह ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं उन्हें बधाई देती हूं… वह तीन साल की उम्र से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे। मैं भगवान से उनकी सफलता की प्रार्थना करती हूं’।

वैभव सूर्यवंशी की कहानी संघर्ष, समर्पण और सपनों की एक प्रेरक मिसाल है। बिहार के इस युवा सितारे ने न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच नई उम्मीदें जगा दी हैं।

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर ही शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का जड़ा था। अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 151 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 75.50 और स्ट्राइक रेट 222.05 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 नॉटआउट रहा।

वैभव सूर्यवंशी IPL नीलामी में भी बने थे सुर्खियां

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। उस समय भी वह सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में चर्चा में आए थे।

वैभव सूर्यवंशी का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

• जन्म : 27 मार्च 2011, बिहार
• फर्स्ट क्लास डेब्यू : जनवरी 2024, बिहार के लिए, उम्र 12 साल 284 दिन
• इंडिया अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक
• SMAT 2024 में बिहार से टी20 डेब्यू
• एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024-25 में पांच मैचों में 176 रन, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 नॉटआउट

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड पर एक नजर

रिकॉर्ड विवरण
टी20 में सबसे युवा शतकधारी 14 साल 32 दिन
आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक 35 गेंदें
आईपीएल 2025 कुल रन 151 रन (3 मैचों में)
आईपीएल स्ट्राइक रेट 222.05

Related Articles