Home » बिहार को रेलवे की सौगात: पटना-न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express का होगा परिचालन

बिहार को रेलवे की सौगात: पटना-न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express का होगा परिचालन

by Rakesh Pandey
Vande Bharat Express
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जहां कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं, वहीं अब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express की शुरुआत करने जा रहा है। पटना से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) वंदे भारत एक्सप्रेस 17 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में एक साथ 10 वंदे भारत का 17 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन के अंदर वंदे भारत की नई रैक पहुंच जाएगी।

काफी दिनों से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी। रेल मंत्री ने इस मांग को पूरा करते हुए सीमांचल वासियों को वंदे भारत के रूप में सौगात दी है। कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों के अनुसार, एक-दो दिन के अंदर वंदे भारत की नई रैक पहुंच जाएगी।

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी 9 घंटे में तय करेगी

बताया जा रहा है कि नई Vande Bharat Express 471 किलोमीटर की दूरी 9 घंटे में तय करेगी। रेलवे के संभावित शेड्यूल के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर एक बजे पटना पहुंचेगी। बीच में इस ट्रेन का किशनगंज और कटिहार में स्टोपेज होगा। वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3 बजे पटना से खुलेगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। मंगलवार को छोड़ सप्ताह के छह दिन इसका संचालन होगा।

अब पटना में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या चार हो जाएगी। अभी रांची और हावड़ा रूट पर Vande Bharat Express ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दिवाली और छठ के समय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया था।

देशभर में चलेंगी 10 नई Vande Bharat Express

Vande Bharat Express की सौगात यात्रियों को 17 दिसंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में एक साथ 10 वंदे भारत का 17 दिसंबर को उद्घाटन कर जनता को सौंपेंगे। कटिहार रेल डिवीजन के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार रेल डिवीजन को 17 दिसंबर को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार तक एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रैक पहुंचने की बात की जानकारी मिल रही है। एनजेपी रेलवे स्टेशन कटिहार रेल डिविजन के अंदर आता है।

कई जिलों को होगा लाभ

बिहार के सीमांचल के जिलों से लंबे समय से तेज रफ्तार रेल सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है। ऐसे में पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन ये Vande Bharat Express का परिचालन शुरू होने से कई जिलों के यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर काफी तेजी से पूरा हो जाएगा। भाजपा एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि रेल मंत्री ने पटना के लिए ट्रेन की मांग को पूरा करते हुए सीमांचल वासियों को वंदे भारत के रूप में सौगात दी है। इसके शुरू होने के बाद किशनगंज, कटिहार से पटना का सफर अब बहुत ही कम समय में तय किया जा सकेगा।

Vande Bharat Express ट्रेन का लाभ कई जिले के लोगों को होगा। किशनगंज, कटिहार, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर के साथ-साथ पूर्णिया, अररिया जिले के लोग भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने रेल मंत्री से की थी मांग

किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने भी बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पटना वंदे भारत के साथ साथ कई अन्य मांगें रखी थी, जिसमे पटना Vande Bharat Express को शुरू करने की घोषणा हुई है।

READ ALSORERA क्या है? क्या है इसके अधिकार ?

Related Articles