पटना से हावड़ा के बीच जामताड़ा के रास्ते चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का दुमका सांसद सुनील सोरेन समेत अन्य गणमान्य लोग समारोहपूर्वक करेंगे। यात्रियों के लिए यह ट्रेन 26 सितंबर से शुरू होगी और इस ट्रेन के लिए सीटों की बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई। यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8 बजे चलेगी और 8:14 बजे पटना साहिब पहुंचेगी।
नौ बजे मोकामा जंक्शन, 9:22 बजे लक्खीसराय, 10:55 जसीडीह, 11:46 जामताड़ा, 12:18 आसनसोल, 12:41 दुर्गापुर और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान 15:50 पर हावड़ा से खुलेगी और 17:30 बजे दुर्गापुर, 17:56 बजे आसनसोल, 18:29 बजे जामताड़ा, 19:13 बजे जसीडीह, 20:42 बजे लक्खीसराय, 21:07 बजे मोकामा, 21:57 बजे पटना साहिब और 22:40 बजे पटना पहुंचेगी।
कितना होगा किराया..
रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच और वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी और वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपये और कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपये है।
जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपये और कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपये है। जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 3340 रुपये है।
READ ALSO: कश्मीर की वादियां और छिपे हुए नज़ारे: ये आपकी यात्रा को बना देंगे लाज़वाब