सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बीएमसी धुरीपदा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सोमवार को खिताबी मुकाबला वीर बिरसा बारूबेड़ा और ललित स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया, लेकिन यहां भी मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके बाद टॉस से वीर बिरसा बारूबेड़ा विजेता बनी। धुरीपदा में लगातार दूसरी बार वीर बिरसा की टीम विजेता बनी। रोहित हांसदा को बेस्ट स्कोरर और प्रीतम मुर्मू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था।
विजेता टीम को सांसद जोबा माझी के हाथों नगद राशि के अलावा खस्सी प्रदान किया गया। सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल से शारीरिक-मानसिक विकास ही नहीं बल्कि कैरियर भी बनता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि ग्रामीण इलाकों में आयोजित होने वाले आयोजन नये खिलाड़ियों के लिए नर्सरी की तरह है यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपको बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, सुनाराम मुर्मू, भूकतु मार्डी, शेखर महाकुड़, सुधीर हांसदा, श्यामचरण टुडू, दुलु कालूंडिया, रांसी पुरती, केसर सामाड, मंगल लोहार, जयराम पुरती, विक्की पुरती समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
READ ALSO: RANCHI SPORTS NEWS: झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

