Home » आइआइटी आइएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में 1917 स्कालर्स व छात्रों को डिग्री देंगे उपराष्ट्रपति

आइआइटी आइएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में 1917 स्कालर्स व छात्रों को डिग्री देंगे उपराष्ट्रपति

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

धनबाद : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) धनबाद की 43वां दीक्षांत समारोह दस दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ डिग्री पाने वाले छात्रों को संबोधित करेंगे। आइआइटी आइएसएम का यह दीक्षांत समारोह संस्थान के पेनमैन आडिटोरियम में सुबह साढ़े नौ बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड आफ गवर्नर्स आइआइटी आइएसएम के अध्यक्ष प्रो. प्रेम व्रत करेंगे। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो.जेके पटनायक संस्थान की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इस बार 43 स्वर्ण, 15 रजत, 19 प्रायोजित पदक दिए जाएंगे। एक छात्र को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक मिलेगा। इस वर्ष 2021 बैच के 1917 स्कालर्स और छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। सबसे अधिक डिग्री बीटेक में 806 छात्रों को मिलेगी। इसके साथ ही 372 छात्रों को पीएचडी एवं 33 छात्रों को पीजी डिप्लोमा की डिग्री दी जाएगी।

एक बीटेक इंजीनियरिंग छात्र को 2021-22 बैच के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुरस्कार जेईई एडवांस के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उस छात्र को प्रदान किया जाता है जिसने उच्चतम सीजीपीए-ओजीपीए प्राप्त किया है।

डिग्री विवरण

– बैचलर आफ टेक्नोलाजी : 806
– दोहरी डिग्री (बीटेक के साथ एमटेक) : 20
– मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन : 69
– मास्टर आफ साइंस : 145
– मास्टर आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी : 95
– मास्टर आफ टेक्नोलॉाजी : 311
– इंटीग्रेटेड मास्टर आफ टेक्नोलाजी : 66
– पीएचडी : 372
– पीजी डिप्लोमा : 33

पदक विवरण

– स्वर्ण पदक : 43
– रजत पदक : 15
– प्रायोजित पदक : 19
– राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक : एक

छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और साड़ी ड्रेस कोड

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को नौ दिसंबर शाम पांच बजे तक कैंपस में रिपोर्ट करना है। कैंपस में हास्टल में रहने के लिए आनलाइन लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है।

लड़कों के लिए आफ व्हाइट-क्रीम कुर्ता-पायजामा (चूड़ीदार), फार्मल सैंडल है। लड़कियों के लिए आफ व्हाइट-क्रीम सलवार कमीज (चूड़ीदार) या आफ व्हाइट साड़ी, स्टाल के साथ मैचिंग कपड़े व उपयुक्त जूता निर्धारित है।

Related Articles