नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत के बाद गुरूवार काे भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें पीजी माेदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे। इस बैठक में पीएम मोदी पहुंचने के साथ ही सभी सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए ‘मोदीजी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।
इस बैठक काे संबाेधित करते हुए पीएम मोदी ने तीन राज्यों की जीत पर पार्टी के नेताओं काे बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि भाजपा काे बड़ी जीत प्राप्त हुई है। यह जीत किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि संगठन की जीत है। पीएम ने कहा कि मुझे मोदीजी बुलाकर जनता से दूर न किया जाए। मैं मोदी हूं। इस दाैरान पीएम ने सभी सांसदों को 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलने वाली विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने काे कहा।
हमने हर जगह बेहतर प्रदर्शन किया है:
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज की बैठक में पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिनके साथ दुखद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके बाद विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई। अगर पांच राज्याें के चुनाव परिणाम काे देखें ताे जहां तीन राज्यों में हमें बहुमत मिला है वहीं मिजाेरम और तेलंगाना में भी भाजपा की शक्ति बढ़ी है।
जेपी नड्डा ने किया पीएम माेदी का स्वागत:
इस बैठक के दौरान सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।
जानिए संसदीय दल के बैठक के बारे में:
संसदीय दल की बैठक की बात करें ताे इसमें पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। इस दाैरान पार्टी के वर्तमान स्थित और आगे क्या करना है इस पर चर्चा हाेती है। इसमें पार्टी के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।