Home » MISFF 2023: जमशेदपुर की सिने-विशेषज्ञ विजय शर्मा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की ज्यूरी में

MISFF 2023: जमशेदपुर की सिने-विशेषज्ञ विजय शर्मा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की ज्यूरी में

by The Photon News Desk
Vijay Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। MISFF 2023 Jury Member Vijay Sharma: जमशेदपुर फेम समालोचक, लेखक व फिल्म समीक्षक डॉ. Vijay Sharma की पहचान फिल्म इंडस्ट्री के लिए कोई नई नहीं है। हाल में सम्पन्न हुए मुंबई स्टूडेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डॉ Vijay Sharma ज्यूरी में शामिल रहीं। उनके साथ असम की कई फिल्म समारोह की डॉयरेक्टर रह चुकीं मोनिटा बोरोगोहान तथा रोमानिया से डैनिएल्स रोगोबेटा शामिल थी।

Vijay Sharma

ज्यूरी ने पोलैंड की फिल्मों का किया चुनाव

मुंबई स्टूडेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी ने इस समारोह में विभिन्न देशों की 13 फिल्में देखी। समारोह में सम्मानित करने के लिए बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म के रूप में पोलैंड की ‘रिजरक्शन’ और ज्यूरी स्पेशल मेंशन के रूप में
‘समर 43’ का चुनाव किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फिल्म क्रिटिक सर्किल ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था।

Vijay Sharma

जानें डॉ. Vijay Sharma के बारे में

फिल्म समालोचक व लेखिका डॉ.Vijay Sharma की 25 पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है। इनमें दस पुस्तकें फिल्मों पर ही आधारित हैं। देश के नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में डॉ. Vijay Sharma के लेख प्रकाशित होते रहे हैं। साथ ही आकाशवाणी से भी डॉ. विजय शर्मा की पुस्तक व फिल्म समीक्षाएं प्रसारित होती रही हैं। वे लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर से रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वर्तमान में वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी और एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की विजिटिंग प्रोफेसर हैं।

पहले भी रहीं हैं ज्यूरी में

डॉ. Vijay Sharma इसके पूर्व भी फिल्म फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी अपना दायित्व निभा चुकी हैं। इस साल अगस्त महीने में 7वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल सिनसिनाटी-23 का आयोजन किया गया था। इसमें डॉ. विजय शर्मा ज्यूरी में थीं। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनसिनाटी अपनी ही तरह का सिनसिनाटी और ओहायो में होनेवाला एकमात्र साउथ एशयन फिल्म समारोह है। इस समारोह में साउथ एशिया में बनीं लघु फीचर फिल्मों व डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाता है।

READ ALSO : 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में आम्रपाली दुबे को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

Related Articles