Home » Jharkhand Sonua News : विधायक जगत माझी की पहल पर दो ग्रामीणों को मिला आंबेडकर आवास योजना का लाभ

Jharkhand Sonua News : विधायक जगत माझी की पहल पर दो ग्रामीणों को मिला आंबेडकर आवास योजना का लाभ

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Manoharpur (Jharkhand) : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी की सिफारिश पर गुदड़ी प्रखंड के दो जरूरतमंद ग्रामीणों को आखिरकार आंबेडकर आवास योजना का लाभ मिल गया है। बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक जगत माझी ने स्वयं इन लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

हाथियों ने उजाड़ दिया था घर

दरअसल, टोमडेल पंचायत के कोंडाकेल गांव के रहने वाले घीरू बुढ़ और सुलेमान कोनगाड़ी के घरों को कुछ दिनों पहले जंगली हाथियों के झुंड ने बुरी तरह से तोड़ दिया था, जिससे ये गरीब परिवार बेघर हो गए थे। अपनी पीड़ा लेकर जब इन ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक जगत माझी से न्याय की गुहार लगाई, तो विधायक ने तुरंत संज्ञान लिया और प्रखंड के अधिकारियों को मामले की जांच कर पीड़ितों को जल्द से जल्द योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।

प्रखंड कार्यालय में सम्मान समारोह

इसी क्रम में बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। विधायक जगत माझी ने इन छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें अभी आगे और भी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी है, ताकि वे अपने जीवन में सफलता की मंजिल को पा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में यदि उन्हें किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो वे निसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं और वे हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग हुए शामिल

इस अवसर पर गुदड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार तिवारी, प्रमुख सामी भेंगरा, जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, मुखिया कुंवारी बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, थाना प्रभारी सुदर्शन मिंज समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण भी उपस्थित थे। विधायक जगत माझी की इस पहल से बेघर हुए दो परिवारों को आखिरकार अपना घर मिल सकेगा, जिससे उनके जीवन में एक नई उम्मीद का संचार होगा।

Related Articles