Home » IND vs ENG : दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली हुए फिट, कटक वनडे खेलेंगे

IND vs ENG : दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली हुए फिट, कटक वनडे खेलेंगे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को कटक (ओडिशा) में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले एक बड़ी राहत मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को यह मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोहली अब दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और वह रविवार को होने वाले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर रहे थे कोहली

कोहली को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से बाहर होना पड़ा था। दरअसल, उनके घुटने में सूजन थी, जिसकी वजह से वह पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। इस बात की जानकारी मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दी थी। कोहली नागपुर में पट्टी बांधे हुए थे, जो भारत के लिए चिंता का विषय बन गया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की चोट पर नजरें बनी हुई थीं। हालांकि, अब बल्लेबाजी कोच की ओर से यह पुष्टि करना कि कोहली फिट हैं, भारत के लिए राहत की खबर है।

कोहली ने किया अभ्यास

कोच कोटक ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह अभ्यास के लिए आए हैं और मैच के लिए तैयार हैं’। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा, यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर का फैसला होगा।

शुभमन ने बताया था, चोट गंभीर नहीं

इससे पहले, भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने भी कोहली की फिटनेस पर बयान दिया था और कहा था कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। गिल ने बताया कि कोहली ने बुधवार को अच्छे से अभ्यास किया था, हालांकि गुरुवार को उनके घुटने में थोड़ी सूजन थी। गिल ने यह भी कहा था कि कोहली निश्चित रूप से दूसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे।

Read Also- ASIA PARA THROW BALL: एशिया पारा थ्रो बॉल में शामिल होंगे झारखंड के 12 खिलाड़ी, जानें किस देश में हो रही प्रतियोगिता

Related Articles