गिरिडीह : झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे जगन्नाथ महतो के निधन से रिक्त हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंगलवार सुबह 7:00 बजे से बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। 373 मतदान केदो पर शांतिपूर्ण ढंग से पोलिंग हो रही है। मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 11:00 तक 27.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।दोपहर एक बजे तक 43.5% पोलिंग हुई है। अपराह्न तीन बजे तक 58.92%मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक 64.80% मतदान हुआ है।


वाहनों की जांच करते अधिकारी
इसी का परिणाम है कि सुबह 6:30 बजे से ही बूथों पर मतदाता कतार में लगना शुरू कर दिए थे। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की भारी तैनाती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है।

दिव्यांग महिला को मतदान बूथ तक ले जाते सुरक्षा
इस उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी देवी, आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी सहित छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं । कुछेक बूथों पर कैच देर से मतदान शुरू हो पाया।
मसलन,डुमरी राजकीय बुनियादी विद्यालय बूथ संख्या 89 में सुबह 7:10 बजे से मतदान शुरू हो पाया। ईवीएम व वी वीपैट को चालू करने में थोड़ी दिक्कत आई थी। बूथ संख्या 88 राजकीय बुनियादी विद्यालय मे लंबी कतार मतदाताओं की लगी है। प्रेक्षक निगरानी करते दिखे।

