Home » अब सेवानिवृति के दिन ही शिक्षकाें व कर्मचारियाें काे किया जाएगा सभी प्रकार के पावनाओं का भुगतान

अब सेवानिवृति के दिन ही शिक्षकाें व कर्मचारियाें काे किया जाएगा सभी प्रकार के पावनाओं का भुगतान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: Wages on Retirement: सभी काेटि के सरकारी प्लस टू उवि, उत्क्रमित उवि व सहायता प्राप्त अल्पसंख्य विद्यालयाें में सेवा दे रहे ऐसे शिक्षक या कर्मचारी से सेवानिवृत हाेने वाले हैं उनके लिए अच्छी खबर है। अब इन्हें सेवानिवृति के दिन ही सभी प्रकार के पावनाओं का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय काे निर्देश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय अलग अलग काेटि के स्कूलाें में कार्यरित ऐसे शिक्षक व कर्मचारी जाे सेवानिवृत हाेन वाले हैं उनकी तीन माह पूर्व ही सूची तैयार कर सभी बकाया रहित प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराते हुए पेंशन संबंधित सभी कागजात अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि सेवानिवृति के दिन ही सभी सेवा निवृति लाभो का भुगतान किया जा सके। इसके लिए चार अप्रैल का समय सभी जिलाें काे दिया गया है।

Wages on Retirement: इस लिए जारी करना पड़ा आदेश

शिक्षा विभाग का कहना है कि सेवानिवृत होनेवाले शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवानिवृति लाभ से संबंधित पावनाओ के भुगतान ससमय नही हाने के फलस्वरूप वे न्यायालय में अपने पावनाओं के भुगतान हेतु वाद दायर करते हैं। जिसकी वजह से विभाग को काेर्ट में असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसी व्यवस्था बनायी जाए की उनका सभी प्रकार का भुगतान सेवानिवृति के दिन ही कर दिया जाएगा।

Wages on Retirement: विभागीय कार्रवाई की स्थिति में 6 माह में करना हाेगा भुगतान

शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि सेवा निवृत होने वाले शिक्षको/कर्मियो के विरूद्ध कोई विभागीय/अनुशासनिक कार्रवाई लंबित हो तो उसे भी हर हाल में सेवानिवृति की तिथि के न्यूनतम 06 माह के पूर्व तक निष्पादित करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई कर लिया जाना है।

Wages on Retirement: डीईओ ने 24 घंटे में मांगी सभी स्कूलाें से सूची

वहीं इस आदेश के मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पूर्वी सिंहभूम ने सभी स्कूलाें काे पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर ऐसे शिक्षकाें की सूची मांगी है जाे जल्द सेवानिवृत हाेने वाले हैं। विभाग ने कहा है कि अगर सेवानिवृति लाभ के नियमसंगत भुगतान हेतु कोई वाद दायर होता है अथवा मामला प्रकाश में आता है एवं आपकी लापरवाही प्रमाणित पायी जाती है तो उस स्थिति में आपके विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Read also:- जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, 4 से परीक्षा, सेंटर पर 1 घंटा पहले करनी होगी रिपोर्ट

Related Articles