Home » Waste management in Jharkhand : विधायक सरयू राय ने विधानसभा में कचरा निस्तारण को लेकर उठाया सवाल, मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा…

Waste management in Jharkhand : विधायक सरयू राय ने विधानसभा में कचरा निस्तारण को लेकर उठाया सवाल, मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा…

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर / रांची : कचरा निस्तारण और पुनर्चक्रण को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य स्तरीय एक सलाहकार समिति का गठन करेगी। यह सवाल जदयू विधायक सरयू राय ने गैर सरकारी संकल्प के तहत पूछा था। मंत्री ने कहा कि राज्य में कचरे का पृथक्करण और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए पहले ही 10 प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सरकार इस संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है।

राज्य में कचरे की प्रोसेसिंग यूनिट्स

मंत्री ने कहा कि राज्य के नगर निकायों में और अधिक कचरे प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने की योजना है। इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। राज्य में कचरे की समस्या को सुलझाने के लिए ये यूनिट्स बहुत महत्वपूर्ण हैं और सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

विधायक सरयू राय का सवाल

विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से पूछा था कि कचरे के निस्तारण और पुनर्चक्रण के लिए जो 1114 करोड़ रुपये का बजट है, वह किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस राशि का सही उपयोग किया जाए ताकि कचरे की समस्या को सुलझाया जा सके। मंत्री ने इस सवाल का संतोषजनक जवाब दिया, जिसके बाद विधायक ने अविस्ताव (Motion) वापस ले लिया।

मंत्री का बयान

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने कचरे के निस्तारण और पुनर्चक्रण के लिए एक ठोस योजना बनाई है और जल्द ही सलाहकार समिति के गठन से इस दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles