Home » आपको चाैंका देगा वाट्सएप का नया फीचर, अब एप में ही बन जाएगा AI इमेज…..

आपको चाैंका देगा वाट्सएप का नया फीचर, अब एप में ही बन जाएगा AI इमेज…..

by The Photon News Desk
Whatsapp AI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Whatsapp AI : आपको चाैंका देगा वाट्सएप का नया फीचर, अब एप में ही बन जाएगा AI इमेज…..वाट्सएप यूजर्स के लिए शानदार खबर सामने आई है। दरअसल वाट्सएप का एक नया फीचर लॉन्च किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी बेकार फोटो में भी जान डाल सकेंगे। वाट्सएप में जल्द ही AI फीचर दिया जा सकता है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर पाएंगे। माना जा रहा है की ये वाट्सएप यूजर्स के लिए होली गिफ्ट है।

WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो वाट्सएप के अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिससे साफ होता है कि वाट्सएप यूजर्स को जल्द ही एक इन-ऐप एडिटिंग फीचर दिया जाएगा। इसमें बैकड्रॉप, कलर चेंज, और क्रॉपिंग के साथ फोटो एक्सपैंड की सुविधा भी मिल सकती है।

Whatsapp AI : अब एप में ही बन जाएगा AI इमेज

वहीं, ब्रैकड्रॉप एआई टूल के बारे में जानें, तो इसकी मदद से यूजर्स अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। मतलब कई बार आप ऐसे बैकग्राउंड में फोटो क्लिक कर लेते हैं, जिसकी वजह से आपको अपनी फोटो पसंद नहीं आती तो उसे एआई फीचर की मदद से हटाया जा सकेगा। एआई एडिटिंग टूल के लिए अन्य एप की जरूरत नहीं होगी। यह टूल वाट्सएप में इनबिल्ट रहेगा। इसके अलावा यूजर्स अपनी फोटो को आर्टिस्टिक लुक दे पाएंगे। इसके अलावा वाट्सएप पर फोटो को क्रॉप करके जरूरी ऑब्जेक्ट को हाइलाइट कर पाएंगे।

वाट्सएप के अपकमिंग फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.7.13 में स्पॉट किया गया है। वही फिलहाल वाट्सएप का अपकमिंग फीचर डेवलपिंग फेज में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसके स्टेबल वर्जन को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

हाल ही में ये भी ऐलान किया गया है की लोग अपने वाट्सएप के स्टेटस में 30 सेंकेंड की जगह 1 मिनट की वीडियो भी लगा पाएंगे।

READ ALSO : Pushpak Landing: इसरो की बड़ी सफलता, रीयूजेबल लांच व्हीकल पुष्पक की सफल लैंडिंग, जानें क्या है खासियत नई दिल्ली

Related Articles