रांची, नवंबर 22, 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने पार्टी की जीत का दावा किया है। उन्होंने अपने आत्मविश्वास को व्यक्त करते हुए कहा,
“कहां खुशी होगी, कहां दुख का सैलाब आएगा, बस चंद घंटों में पता चल जाएगा। हमें अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है और हमें राज्य की आधी आबादी पर विश्वास है।”
विपक्ष पर निशाना
मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके बाहरी प्रचारक चुनाव के नतीजों को भांपते हुए पहले ही “टाटा बाय बाय” कहकर चले गए। उन्होंने कहा,
“अगर बीजेपी को जरा भी भरोसा होता कि वे जीत रहे हैं, तो वे यहां डेरा जमाए रहते और यहीं जश्न मनाते।”
हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर विश्वास
मनोज पांडे ने पार्टी की जीत पर अपना विश्वास दोहराते हुए कहा,
“परिदृश्य बहुत साफ है। हम चुनाव जीत रहे हैं और हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।”
JMM का आत्मविश्वास
JMM को लगता है कि उनकी सरकार ने राज्य में विकास और जनहित के मुद्दों पर काम किया है, जो मतदाताओं को प्रभावित करने में सफल रहा। पार्टी के नेता मानते हैं कि राज्य की जनता ने JMM के कामों को सराहा है और उन्हें एक बार फिर से सत्ता सौंपेगी।
विपक्ष की चुनौती
BJP और अन्य विपक्षी दलों ने इस चुनाव में JMM को कड़ी टक्कर दी है। हालांकि, JMM नेताओं का कहना है कि उनकी जमीनी पकड़ और जनता के साथ सीधा संवाद उन्हें एक बार फिर से जीत दिलाएगा।
नतीजे क्या दिखाएंगे?
झारखंड की जनता ने अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मनोज पांडे का दावा सही साबित होता है या चुनावी मैदान में कोई चौंकाने वाला नतीजा सामने आता है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Politics: क्या है सरायकेला का सियासी समीकरण? चंपई और झामुमो के सामने गढ़ बचाने की चुनौती