गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने 82,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भारतीय संस्कारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति थी।
उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वालों ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना इतना मुश्किल होगा। 22 अप्रैल की जो तस्वीरें सामने आई थीं, वो आज भी खून खौला देती हैं। बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी गई थी। 140 करोड़ देशवासियों को जब चुनौती दी गई, तो मोदी ने वही किया, जिसके लिए आप सभी ने मुझे प्रधानसेवक बनाया।
22 मिनट में किया हिसाब-किताब, आतंकियों पर सर्जिकल एक्शन
पीएम मोदी ने दावा किया कि देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और सेना ने 6 तारीख की रात को 22 मिनट में सीमा पार मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ बदला नहीं लिया, बल्कि सीमा पार आतंकवाद को जड़ से हिला दिया। जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस किया, तो हमारी सेना ने उन्हें धूल चटा दी।
दाहोद में मैन्युफैक्चरिंग क्रांति: 21,000 करोड़ की लोको फैक्ट्री की सौगात
पीएम मोदी ने दाहोद में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह परियोजना 21,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है और इसका पहला लोकोमोटिव सफलतापूर्वक बन चुका है। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले मैंने इसकी आधारशिला रखी थी। आज यह फैक्ट्री दाहोद के युवाओं के लिए रोजगार और देश के लिए आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी है।
गुजरात बना 100% विद्युतीकरण वाला राज्य
प्रधानमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि गुजरात अब पहला राज्य बन गया है, जहां रेलवे नेटवर्क 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो चुका है। उन्होंने इसे “गुजरात के लोगों की कड़ी मेहनत और केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता” का परिणाम बताया।
भारत बना रेल-टेक्नोलॉजी का निर्यातक देश
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ रेल और मेट्रो नहीं बना रहा, बल्कि इससे जुड़ी तकनीक भी देश में विकसित की जा रही है और विदेशों को एक्सपोर्ट की जा रही है। उन्होंने दाहोद को इसका “जीता-जागता उदाहरण” बताया।