नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 18 जून को भारत सरकार द्वारा घोषित आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला के गिरोह के लिए हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एकमजोत सिंह संधू (18) के कब्जे से पुलिस ने तीन मैगजीन के साथ चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की हैं। वह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से अवैध हथियार लेकर दिल्ली के ओखला पहुंचा था, जहां उसे गैंग के एक साथी को हथियार सौंपने से पहले पकड़ लिया गया।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार को सूचना मिली थी कि दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टर मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की खेप लेने ओखला आने वाले हैं। जांच के दौरान अर्श डल्ला गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी सिंडिकेट का खुलासा हुआ, जिसे यूएई में बैठा कुख्यात गैंगस्टर बब्बू डालेमा और पंजाब का बदमाश परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भीखी संचालित कर रहे थे। 18 जून को पुलिस ने ओखला के ईएसआई अस्पताल बस स्टैंड के पास जाल बिछाकर एकमजोत को धर दबोचा। उसके बैग की तलाशी में चार पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद हुईं।
यूएई से मिले थे निर्देश
पूछताछ में एकमजोत ने खुलासा किया कि यूएई में बैठे बब्बू डालेमा ने व्हाट्सएप के जरिए उसे मध्यप्रदेश से हथियार लाने का आदेश दिया था। ये हथियार परमजीत सिंह और उसके साथियों तक पहुंचाने थे। उसने बताया कि वह अर्श डल्ला गैंग में शामिल होने के लिए बब्बू डालेमा के संपर्क में आया था, जिसने उसका परिचय पंजाब के गैंगस्टर परमजीत सिंह से कराया। परमजीत, गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दूनेके का करीबी था, जिसे 2023 में कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मार दिया था। पुलिस के अनुसार, डल्ला और बिश्नोई गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है, जिसके चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं।
पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि हथियार तस्करी के नेटवर्क के अन्य सदस्यों और विदेशी हैंडलर्स का पता लगाया जा सके।
Read Also: Delhi Police : दिल्ली पुलिस की पहल : ऑपरेशन ट्रैक बैक-II में 265 चोरी के मोबाइल मालिकों को लौटाए