Home » UP Weather Update : आज तेज हवा और बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में गरज सकते हैं बादल

UP Weather Update : आज तेज हवा और बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में गरज सकते हैं बादल

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। अब ठंड का सिलसिला पूरी तरह से थम चुका है और दिन के समय लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया था और शनिवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मौसम बदलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17.6℃ और अधिकतम तापमान 34.4℃ दर्ज किया गया है।

कहीं होगी बारिश तो कहीं निकलेगी धूप

इस दिन प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं धूप निकलने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज और बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वी यूपी में तेज हवा के झोंके भी चल सकते हैं।

इन जिलों में हो सकती हैं बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इन जिलों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और उनके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। वहीं, 23 मार्च से प्रदेश का मौसम थोड़ा और बदल सकता है और रविवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है।

आने वाले दिनों में साफ रहेगा मौसम

24, 25, 26 और 27 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान तापमान में स्थिरता रहेगी। 22 मार्च को कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी काफी वृद्धि देखी गई। प्रयागराज में 36.7℃, वाराणसी बीएचयू में 36.6℃, हरदोई में 33.5℃, बाराबंकी में 34.5℃, और अलीगढ़ में 32.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Read Also- Jharkhand Weather : झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट : 60 KM/H की स्पीड से हवा, झारखंड के इन जिलों में आज मौसम बहुत खराब!

Related Articles