Home » वेस्ट इंडीज के सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा करियर

वेस्ट इंडीज के सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा करियर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्ट इंडीज के प्रमुख 35 वर्षीय स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने 2012 के आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम में थे और आखिरी बार अगस्त 2019 में खेले थे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मुकाबले के दौरान सुनील नरेन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया। भारत में होने वाले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- ‘मुझे आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से खेले चार साल से अधिक समय हो गया लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘सार्वजनिक तौर पर मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद की है। मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’

विवाद में रहा गेंदबाजी का एक्शन

गौरतलब है कि नरेन की गेंदबाजी विवाद का भी हिस्सा रही। उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें कई बार निलंबित भी किया गया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, उत्साही वेस्टइंडीज प्रशंसकों और निश्चित रूप से अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सभी प्रारूपों में उच्च स्तर पर खेलने में सक्षम बनाया है, और यादगार प्रदर्शन किया।’

 

क्रिकेट करियर पर नजर

क्रिकेट के जगत में वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन एक चमकता हुआ नाम था। उन्होंने अपने खेल के सफर में 122 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 6 टेस्ट, 65 वनडे, और 51 टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल थे। नरेन के खेलने का अलग ही अंदाज था, वे टेस्ट मैचों में 21 विकेट, वनडे मैचों में 92 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 52 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने अपने खेल के जरिए कई मैचों को अपनी ओर मोड़ा है, मगर अब सुनील नरेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेंगे। हालांकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आगे भी अपना हौसला बनाए रखने का इरादा रखते हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अब संन्यास लेने का फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को दुखी किया है, लेकिन वे फिर भी पिच पर अपनी क्रिकेट दिनचर्या जारी रखेंगे।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आएंगे नजर

यह फैसला नरेन के व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, लेकिन उनका योगदान क्रिकेट खेल के प्रशंसकों के दिलों में अब भी जिंदा रहेगा। सुनील नरेन ने अपनी शानदार क्रिकेट करियर के साथ हमें अनगिनत यादें और दिग्गज खिलाड़ियों की एक उम्मीद के साथ छोड़ दिया है कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी अपने जादू का प्रदर्शन करते रहेंगे।

Related Articles