चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले को नया जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी चंदन कुमार ने मंगलवार को जिले के 134वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी से पदभार संभाला।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले की जमीनी समस्याओं को समझते हुए लोकहित में निर्णय लेना और विकास कार्यों को निरंतर गति देना रहेगा। उन्होंने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

चंदन कुमार इससे पूर्व रामगढ़ जिले में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। अपने प्रशासनिक अनुभव के दम पर उन्होंने उम्मीद जताई कि पश्चिमी सिंहभूम जैसे संवेदनशील जिले में विकास और जनहित के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ विकास और सुरक्षा की कई चुनौतियाँ मौजूद हैं। ऐसे में नए उपायुक्त से लोगों को बेहतर प्रशासनिक नेतृत्व की अपेक्षा है।