सेंट्रल डेस्क : कोल्डप्ले की चर्चा हर ओर छाई हुई है, ऐसे में भला पॉलिटिशियन कैसे पीछे रहते। किसी को टिकट चाहिए तो किसी को मुद्दा। मामला शो के अवैध टिकट बेचे जाने का है। चौतरफा चर्चा के बीच उतर प्रदेश के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का कहना है कि मनोरंजन पर सबका समान अधिकार है। अगर यह केवल अमीरों के लिए है, तो फिर यह शुद्ध बिजनेस है।
इसके साथ ही उन्होंने अवैध टिकट बिक्री और नकली टिकट रैकेट पर कार्रवाई की भी बात कही। उन्होंने कहा कि टिकट की हायतौबा में बिचौलिए सारी टिकट लूट लेते हैं और फिर महंगे दामों पर बेचते हैं। इससे कलाकारों के अधिकारों का हनन होता है।
उन्होंने अपने X पर लिखा कि बुकिंग खुलते ही कुछ ही क्षण में टिकटों का बिक जाना और फिर 20-50 गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचते हैं। शासन-प्रशासन स्तर पर यह एक चुनौती है। क्या देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है? जो ऐसी असंवैधानिक नकली टिकटों की बिक्री पर रोक लगाए। यह बात सही है कि कलाकारों को उनकी कला का सही मानदेय मिलना चाहिए, लेकिन इन मामलों में असली कमाई बिचौलिए कर रहे हैं। इससे कलाकारों का हक मारा जाता है और सरकार का टैक्स भी। आगे उन्होंने लिखा कि यदि कला केवल कुछ लोगों की क्रय शक्ति (Purchasing Power) तक ही सिमट जाएगी, तो फिर यह केवल बिजनेस है।
क्या है Coldplay
दरअसल कोल्डप्ले यूरोप का लोकप्रिय म्यूजिक बैंड है। उसका जनवरी 2025 में मुंबई में लाइव कन्सर्ट होने वाला है। टिकटों की कालाबाजारी उसी शो को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस शो के लिए एक से दस लाख रुपये तक में टिकट ब्लैक किए जा रहे हैं।
Read Also: 2500 Rs में मिलेगा Coldplay का सेकंड चांस! नौ साल पहले भी सोल्ड आउट थे टिकट