इंटरटेनमेंट डेस्क : इन दिनों एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद बिग बॉस OTT सीजन 1 का हिस्सा थीं, हालांकि वह शो से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, लेकिन शो से बाहर आकर भी वह इस लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहीं।
उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी देख डरे फैंस
बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को परेशान कर दिया। उर्फी जावेद ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें उनके चेहरे पर बहुत सारी रेडनेस साफ देखी जा सकती थी। उर्फी की ये तस्वीरें देखकर लोगों को यही लगा कि शायद उनके चेहरे पर किसी चीज से इन्फेक्शन हो गया है या फिर उन्हें कोई चोट लग गई है। हालांकि कुछ वक्त बाद उर्फी जावेद ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया।
अपने चेहरे की क्लोज तस्वीर की शेयर
कुछ दिन बाद ही उर्फी जावेद ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने चेहरे का क्लोज अप शॉट डाला था। इस फोटो में भी उनके चेहरे पर बहुत सारी रेडनेस देखी जा सकती थी। साथ ही उनके फेस पर कोई क्रीम जैसी चीज भी कहीं कहीं पर लगी हुई थी उर्फी जावेद ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- तुम्हारे चेहरे को क्या हो गया लड़की?
चेहरे पर निशानों की बताई वजह
इसके बाद इसी स्लाइड पर नीचे उन्होंने सवाल का जवाब भी दे दिया। उर्फी जावेद ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपने चेहरे पर नैनो नीडलिंग करवाई थी। उर्फी ने कैप्शन में यह भी बता दिया कि उन्होंने यह सर्विस कहां से ली। बता दें कि उर्फी जावेद कई बिना मेकअप के स्पॉट की जा चुकी हैं और जब भी उन्हें पैप्स ने बिना मेकअप के स्पॉट किया तो वह अपना चेहरा छिपाने लगती हैं।
बिग बॉस में मचाई थी हलचल
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 में मेहमान बनकर पहुंची थी। बॉस ओटीटी सीजन-1 से बाहर आकर भी उर्फी जावेद लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। सीजन-2 में वह मेहमान पहुंचीं थीं और शो में उनके पहुंचते ही अचानक जैसे हलचल सी मच गई। उर्फी जावेद को फिनाले में प्रतिभागियों के लिए आऊटफिट डिजाइन करके जादू बिखरने का भी मौका दिया गया है।