Home » WhatsApp का एक और कमाल फीचर! वॉयस मैसेज की तरह भेज सकेंगे रियल टाइम Video मैसेज, ऐसे करता है काम

WhatsApp का एक और कमाल फीचर! वॉयस मैसेज की तरह भेज सकेंगे रियल टाइम Video मैसेज, ऐसे करता है काम

by Rakesh Pandey
WhatsApp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

WhatsApp News : सोशल नेटवर्किंग मैसेंजर वॉट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सएप   पर एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिससे यूजर्स 60 सेकंड का वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। वीडियो मैसेज भेजना वॉइस मैसेज जितना ही आसान है।

सोशल नेटवर्किंग मैसेंजर वॉट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। मेटा के माल‍िकाना हक वाले प्‍लेटफॉर्म ने एक और नए फीचर का ऐलान कर दिया है। अब तक आपने वॉट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजे होंगे। आने वाले दिनों में आप वीडियो मैसेज भी भेज और रिसीव कर पाएंगे।

लोग 60 सेकंड तक के रियल-टाइम वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। वॉट्सएप ने कहा है कि यह फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि वीडियो मैसेज सिर्फ भेजने वाले और रिसीव करने वाले तक सीमित होगा। नए फीचर का रोलआउट शुरू हो गया है। जल्‍द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

वॉट्सएप पर वीडियो ऐसे भेजें वीडियो

अपना वॉट्सएप खोलें -उस चैट या ग्रुप पर जाएं जहां आप वीडियो मैसेज भेजना चाहते हैं। दाहिने निचले भाग में आपको माइक्रोफोन बटन दिखाई देगा, जिसका इस्तेमाल वॅाइस मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। वीडियो मोड पर स्विच करने के लिए बस टैप करें -वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए दबाए रखें. वैकल्पिक रूप से, वीडियो को लॉक करने और हैंड्स-फ्ऱी रिकॉर्ड करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें।

वीडियो बनने के बाद बटन को छोड़ दें और वीडियो सेंड हो जाएगा। चैट में खोले जाने परयूजर्स 60 सेकंड का वीडियो मैसेज भेज सकेंगे।वीडियो पर टैप करने पर आवाज शुरू हो जाएगी। मेटा का कहना है कि आपके संदेशों को सुरक्षित रखने के लिए वीडियो संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं।

बता दें कि इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। और आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Read Also : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

Related Articles