Home » Gujarat accident deaths : गुजरात के भीमासर में पति के सामने ट्रेन की चपेट में आकर पत्नी और दो बच्चों की मौत

Gujarat accident deaths : गुजरात के भीमासर में पति के सामने ट्रेन की चपेट में आकर पत्नी और दो बच्चों की मौत

by Rakesh Pandey
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुज : गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हादसा भीमासर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कैसे हुआ हादसा?

गांधीधाम रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ रेल की पटरी पार कर रहे थे। इस दौरान कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। दंपति अंजार के पास एक कारखाने में काम करते थे। हादसे के समय ट्रेन भचाऊ की ओर जा रही थी।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि दंपति बनासकांठा जिले के दियोदर तालुका के लावणा गांव से भीमासर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दुर्घटना में महिला जंताभाई वाल्मीकि, उनके 9 वर्षीय बेटे महेश और दो महीने के शिशु प्रिंस की मौत हो गई। इस हादसे में महिला के पति को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में इन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also- Ghatshila Road Accident : पुतरु गांव में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार घायल

Related Articles