भुज : गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हादसा भीमासर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कैसे हुआ हादसा?
गांधीधाम रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ रेल की पटरी पार कर रहे थे। इस दौरान कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। दंपति अंजार के पास एक कारखाने में काम करते थे। हादसे के समय ट्रेन भचाऊ की ओर जा रही थी।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि दंपति बनासकांठा जिले के दियोदर तालुका के लावणा गांव से भीमासर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दुर्घटना में महिला जंताभाई वाल्मीकि, उनके 9 वर्षीय बेटे महेश और दो महीने के शिशु प्रिंस की मौत हो गई। इस हादसे में महिला के पति को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में इन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also- Ghatshila Road Accident : पुतरु गांव में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार घायल