Madhura Jasraj Demise: दिवंगत महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा जसराज का बुधवार को 86 की उम्र में निधन हो गया। मधुरा की सेहत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में अपने घर में आखिरी सांस ली। मालूम हो, मधुरा फिल्मकार, लेखिका और संगीत प्रेमी थीं। आज उम्र संबंधी बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
पंडित जसराज के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मधुरा जसराज के निधन और अंतिम संस्कार की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मधुरा जसराज का अंतिम संस्कार आज 4 से साढ़े 4 बजे के बीच ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा। मधुरा जसराज के अंतिम संस्कार में उनके परिवार वाले, रिश्तेदार, करीबी और मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शामिल होंगी। सभी मधुरा जसराज को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगते हुए उनके काम को याद कर रहे हैं।
वी.शांताराम की बेटी थी मधुरा जसराज
बता दें, मधुरा पंडित मशहूर फिल्म निर्माता वी.शांताराम की बेटी थी। फिल्म निर्माता एवं लेखक होने के अलावा मधुरा जसराज ने नाटकों तथा फिल्मों का निर्देशन किया और कई किताबें भी लिखीं। मधुरा ने अपने पति पंडित जसराज को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘संगीत मार्तंड पंडित जसराज’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। ये डॉक्यूमेंट्री साल 2009 में आई थी।