- कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में मनाया गया विश्व इमोजी दिवस
Jamshedpur (Jharkhand): साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में गुरुवार को विश्व इमोजी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इमोजी के सामाजिक और डिजिटल महत्व पर गहन चर्चा की गई। यह आयोजन डिजिटल युग में संवाद की नई भाषा यानी इमोजी के महत्व को समझने और अपनाने का सार्थक प्रयास था।
इससे छात्रों को सोशल मीडिया कम्युनिकेशन में बेहतर बनने का मौका मिला और उनकी क्रिएटिव थिंकिंग को भी प्रोत्साहन मिला।

भावों की वैश्विक भाषा बन चुके हैं इमोजी : डॉ. बीएन त्रिपाठी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएन त्रिपाठी ने कहा, “आज के डिजिटल युग में इमोजी केवल भाव व्यक्त करने का माध्यम नहीं रह गए हैं, बल्कि यह एक वैश्विक भाषा बन चुके हैं। इमोजी के जरिये लोग बिना शब्दों के भी संवाद कर पाते हैं।”
छात्रों ने दिए प्रेजेंटेशन, बताए इमोजी के प्रभाव
इस अवसर पर सेमेस्टर 4 की ओलिविया बिस्वास और अज़का अहमद ने संयुक्त रूप से एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन (PPT) के माध्यम से इमोजी की भूमिका, संकेतों और सोशल मीडिया में उनके प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने बताया कि किस तरह अलग-अलग इमोजी अलग-अलग भावों को दर्शाते हैं और यह डिजिटल कम्युनिकेशन को सरल बनाते हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता में भी दिखाई छात्रों की रचनात्मकता
कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें कई छात्रों ने भाग लिया और इमोजी पर आधारित आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं में, यश बहल, नितेश सिंह, फरजान खान, देवराज मंडल, आदित्य महतो, अदिति पांडे, सिमरन कुमारी, रिया सिंह, लक्ष्मी, मुस्कान, ज़रीन एवं कुलप्रीत भामरा शामिल थीं।
छात्रों के प्रयास की सराहना
विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें डिजिटल कम्युनिकेशन की बारीकियां भी समझाते हैं।”
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. रश्मि कुमारी, सैयद साजिद परवेज और शहजेब परवेज भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।