Jamshedpur : योगा कल्चर और वर्ल्ड योगा सोसाइटी (रांची) के संयुक्त तत्वावधान में रांची के देशप्रिय क्लब में सोमवार को आयोजित 29वें ऑल इंडिया इंटर स्कूल एंड क्लब योगा चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार को ‘महर्षि पतंजलि अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने योग के क्षेत्र में उनके 42 वर्षों की निष्ठा और योगदान को देखते हुए उन्हें ‘बेस्ट योग शिक्षक’ का खिताब प्रदान किया।समारोह में देश भर से आए योग प्रतिभागियों के साथ मुरारीलाल गुप्ता, डॉ. एस के सेन, विश्वजय चौधरी, डॉ. कमल बोस, प्रणव चौधरी, घनश्याम दास, शेफाली चक्रवर्ती, स्मिकी सरकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रांची योगा कल्चर के प्रमुख इंद्रजीत चक्रवर्ती ने किया।अंशु सरकार की इस उपलब्धि पर योग प्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। झारखंड में योग के क्षेत्र में उनके चार दशक से अधिक के समर्पण को यह सम्मान और अधिक ऊंचाई प्रदान करता है।
Jamshedpur News : योग गुरु अंशु को रांची में मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ सम्मान, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने किया सम्मानित
55

