लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बरेली के एसएसपी बने पीएसी कमांडेंट, सीतापुर के एसपी गए बरेली
इन तबादलों में कई तरह के फेरबदल भी किए गए हैं। कुछ के पदनाम भी बदल गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा में नई तैनाती दी गई है।
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर बढ़ी हलचल:
यूपी सरकार पूरी तरह चुनावी मोड में आ गयी है। अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को कड़ाई से लागू करने को लेकर अल्टीमेटम दिया जा रहा है। वहीं अधिकारियों के प्रदर्शन व कार्यप्रणाली पर पैनी निगाह रखी जा रही है। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को मौका दिया जा रहा है, तो लापरवाह अधिकारियों को शंट करने का काम भी शुरू हो गया है। योगी सरकार आने वाले दिनों में और बदलाव कर सकती है। इस तरह की हलचल से अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है। अब यही चर्चा है कि आइपीएस-आइएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग में अगला नंबर किसका है। वहीं कुछ अधिकारी निश्चिंत भी हैं।
Read Also : पटना में BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- पहले हाई कोर्ट जाएं