चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के चाईबासा – डोंगापोसी रेल मुख्य मार्ग चाईबासा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से हुआ मौत
चाईबासा मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली की चाईबासा – डोंगापोसी रेल मुख्य मार्ग चाईबासा रेलवे स्टेशन के चाईबासा – टाटा नगर मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास अप लाइन पर माल गाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान 40 वर्षीय गुटुसाई निवासी चिंगरु गोप के रूप में हुई। मृतक का पूरा शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया है। इस घटना पर घर जाते समय एक माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई . चाईबासा पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।