धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर गांव में एक बार फिर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार को एक युवक को उसके ही जीजा ने गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से जीजा समेत सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर मारी गोली
घटना की जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान रहमान के रूप में हुई है, जिसे दो गोलियां लगी हैं। पुलिस का कहना है कि यह हमला पारिवारिक जमीन विवाद के कारण हुआ। रहमान की पत्नी पेरौदा ने बताया कि उसके भाई अब्दुल्ला ने गोली चलाई। इससे पहले, अब्दुल्ला, उसकी बहन और भाई इस्माइल ने मिलकर रहमान के साथ मारपीट की थी। घटना के तुरंत बाद रहमान को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वसीयतनामा और जमीन विवाद बना विवाद की जड़
घायल के बेटे शेख रिजवान ने पुष्टि की है कि विवाद घर की जमीन और वसीयतनामा को लेकर हुआ। उसने बताया कि उसके पिता रहमान के साथ दो चाचा, एक फूफी और उनके बेटे मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान फूफा अब्दुल्ला ने बंदूक से फायरिंग की और गोली रहमान को लग गई।
सभी आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ रजत माणिक बाकला ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और उनके घरों में ताला लगा हुआ है। गिरफ्तारियों के बाद ही पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।
रहमान करता था पत्थर काटने का काम
परिजनों के अनुसार, रहमान मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह पत्थर काटने का कार्य करता है। परिजनों का कहना है कि विवाद से पहले भी आरोपियों द्वारा कई बार जमीन को लेकर धमकियां दी गई थीं।