Home » मेदिनीनगर : दुकान में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, थाना घेरकर प्रदर्शन-बाजार बंद

मेदिनीनगर : दुकान में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, थाना घेरकर प्रदर्शन-बाजार बंद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर : जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) बाजार में काली मंदिर के पास शेड में संचालित फास्ट फूड दुकान में सोए एक युवक को रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने साथी के साथ दुकान में सोया हुआ था। सीने में गोली लगने के बाद देर रात करीब 12.30 बजे उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृत युवक की पहचान छोटू कुमार उर्फ ननकू चन्द्रवंशी के रूप में हुई है। घटना के बाद सोमवार को लेस्लीगंज के दुकानदारों ने शव के साथ थाना का घेराव किया और बाजार की मुख्य सड़क को जाम रखा। इस दौरान पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डा. शशिभूषण मेहता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और बात बात पर किसी की भी हत्या कर दे रहे हैं। उन्होंने थाना पुलिस को अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि रविवार की रात फास्ट फुड दुकान चलाने के बाद प्रत्येक दिन की तरह छोटू कुमार अपने दोस्त के साथ दुकान में ही सो गया था। घटना के बाद पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दोस्त पुलिस को जानकारी नहीं दे पा रहा है। जानकारी मिली है कि छोटू पिछले कई वर्षों से बाजार एरिया में चाट और चौमिन बेचा करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। चर्चा है कि कुछ अपराधियों ने छोटू को दुकान खाली करने की चेतावनी दी थी। परिजनों ने ऐसे लोगों पर ही हत्या की आशंका व्यक्त की है। संबंधित अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी है।

लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक छोटू कुमार के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त सभी नशे में थे। गोली आपस में ही चली है या किसी ने मारी है, यह भी जांच का विषय है। इलाके के सभी सीसीटीवी के फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। हालांकि अभी तक किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है।

हत्यारों की गिरफ्तारी तक दुकाने बंद रखने का निर्णय

घटना के बाद बाजार क्षेत्र के दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रखंड चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष छोटे लाल सोनी ने बताया कि इलाके के मुख्य बाजार में इस प्रकार की घटना गिरती विधि व्यवस्था का परिचायक है। जबतक परिजनों को उचित मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, बाजार क्षेत्र की दुकाने बंद रहेंगी। छोटे लाल के नेतृत्व में गांधी चौक पर शव रखकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

Related Articles