दुमका : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित देवदाहा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी इमामुद्दीन अंसारी मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इमामुद्दीन अक्सर शराब के नशे में घर आता था और परिवार के सदस्यों से झगड़ा करता था। इसी बात को लेकर बड़े भाई शमा मियां उसे डांटते थे। गुरुवार को इमामुद्दीन ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू की, जिस पर शमा मियां ने हस्तक्षेप किया। इस पर भड़के इमामुद्दीन ने पास में रखे चाकू से शमा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की पत्नी आफरीन बीबी ने शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर नाबालिग की मौत, एक बच्चा गंभीर घायल
दुमका के जामा थाना क्षेत्र के तरबंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल पर सवार दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में 10 वर्षीय महादेव हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय सुधीर हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों बच्चे तरबंधा गांव के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल सुधीर को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। संबंधित ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।