Home » Chaibasa News : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में युवक गिरफ्तार, शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने परिजनों को बताया सच

Chaibasa News : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में युवक गिरफ्तार, शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने परिजनों को बताया सच

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। आरोपी युवक की पहचान इचाकुटी गांव निवासी नंदलाल बारी के रूप में हुई है। वह लगातार नाबालिग को बहलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। लेकिन जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने जब यह पूरा मामला अपने परिजनों को बताया, तो परिजन उसे लेकर मुफ्फसिल थाना पहुंचे और एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी नंदलाल बारी ने उसे प्रेम में फंसा कर लंबे समय से दुष्कर्म किया। जब शादी की बात आई, तो उसने इंकार कर दिया और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 107/2025 के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी नंदलाल बारी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण चाईबासा सदर अस्पताल में कराया और उसे आवश्यक परामर्श के बाद घर भेज दिया। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles