Home » Jamtara SP Inspection : देर रात औचक निरीक्षण पर निकले जामताड़ा एसपी, हवलदार निलंबित, संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में लापरवाही पर हुए सख्त

Jamtara SP Inspection : देर रात औचक निरीक्षण पर निकले जामताड़ा एसपी, हवलदार निलंबित, संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में लापरवाही पर हुए सख्त

Jharkhand News Hindi: SP ने मंडल कारा जामताड़ा, व्यवहार न्यायालय जामताड़ा, साथ ही रात्रि गश्ती दल, टाइगर मोबाइल, पीसीआर एवं क्यूआरटी दल की कार्यप्रणाली का लिया जायजा

by Geetanjali Adhikari
Jamtara SP Inspection
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamtara (Jharkhand) : जामताड़ा जिले में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसपी राजकुमार मेहता मंगलवार की देर रात अचानक शहर के निरीक्षण पर निकले। एसपी के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उन्होंने मंडल कारा जामताड़ा, व्यवहार न्यायालय जामताड़ा, साथ ही रात्रि गश्ती दल, टाइगर मोबाइल, पीसीआर एवं क्यूआरटी दल की कार्यप्रणाली का गहन जायजा लिया।

हवलदार पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान एसपी को व्यवहार न्यायालय परिसर में तैनात हवलदार सिकंदर रवानी अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। अदालत जैसे अत्यंत संवेदनशील स्थल से ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहना सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर लापरवाही और बड़ी चूक मानी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी राजकुमार मेहता ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए हवलदार सिकंदर रवानी को निलंबित कर दिया।

कारा और गश्ती दल की गहन समीक्षा

औचक निरीक्षण के दौरान एसपी ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था की भी विस्तृत समीक्षा की और वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी ने सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहना होगा। एसपी की यह कार्रवाई जिले में सुरक्षा ड्यूटी को लेकर सख्त संदेश देती है।

Read Also: Palamu student death : पलामू में जिस स्कूल बस से घर जाने के लिए उतरा बच्चा, उसी की चपेट में आया, मौत

Related Articles