Home » YOUTH KILLED HIMSELF IN LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय में पत्नी से परेशान युवक सल्फास खाकर पहुंच गया SP ऑफिस और …

YOUTH KILLED HIMSELF IN LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय में पत्नी से परेशान युवक सल्फास खाकर पहुंच गया SP ऑफिस और …

एक दिन पहले ही युवक दिल्ली से अपने घर आया था। उसने अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही लेकिन पत्नी उसके साथ नहीं जाना चाह रही थी।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक आत्महत्या का मामला चर्चा में हैं। जिस युवक ने अपनी जान दी, उसका नाम निवासी कुमार बताया गया। वह लखीसराय के पीरी बाजार निवासी था। आरोप है कि निवास कुमार अपनी पत्नी से परेशान चल रहा था। निवास की पत्नी उसके परिवार को बार-बार गलत तरीके से फंसाने की धमकी दे रही थी। वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और एक दिन पहले ही अपने घर लखीसराय आया था। आते ही उसने अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही लेकिन पत्नी का किसी ओर से अफेयर होने के कारण वो अपने पति के साथ नहीं जाना चाह रही थी।

पत्नी से तंग आकर युवक ने उठाया खैफनाक कदम:

पत्नी के दिल्ली चलने के लिए तैयार नहीं होने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बाद में निवास सल्फास की गोली खाकर लखीसराय एसपी ऑफिस पहुंच गया। जहां उसने एसपी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाने की कोशिश की लेकिन कार्यालय में एसपी के नहीं होने के कारण उसने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निवास को छटपटाता देख उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां मरने से पहले पुलिस के सामने निवास ने एक वीडियो क्लिप में पत्नी का सारा कारनामा बता दिया।

पत्नी दे रही थी परिवार को फंसाने की धमकी :

निवास पर सल्फास की गोली का असर हुआ और सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूत्रों की माने तो निवास कुमार ने जमालपुर की एक युवती से दो साल पहले कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद परिवार के सदस्य खुश नहीं थे। दोनों परिवार में तनाव बना हुआ था। उधर निवास और उसकी पत्नी के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर हमेशा पत्नी के द्वारा निवास के परिवार को गलत तरीके से फंसाने की बात कही जाती थी।

पुलिस कर रही छानबीन

इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि सुवह 112 पुलिस को सूचना मिली कि एसपी कार्यालय के आसपास एक युवक पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की गई। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी से कुछ अनबन हुई है जिस कारण उसने सल्फास की गोली खा ली है, जिसके बाद पुलिस उसे तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also- दिल्ली के विधायक ने राजनीतिक तनाव के बीच ईद से पहले सड़कों पर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध की मांग की

Related Articles