Home » Hazaribagh-Youth-Murder-Protest : हजारीबाग में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात

Hazaribagh-Youth-Murder-Protest : हजारीबाग में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात

by Anand Mishra
Youth murdered in Hazaribagh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को एक युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतक की पहचान नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार (25) के रूप में हुई है, जिसका शव बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के खीरगांव इलाके की बाकर गली से बरामद किया गया।

शव मिलते ही उग्र हुए परिजन व ग्रामीण

शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रभात कुमार के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित रहा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

धारदार हथियार से की गई हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल की स्थिति और शव की स्थिति को देखते हुए हत्या को बेहद नृशंस बताया जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किन कारणों से की गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रभात कुमार दूसरे राज्य में काम करता था और छुट्टियों में अपने गांव खीरगांव आया था। शुक्रवार को ही उसकी वापसी तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई। प्रभात के परिवार में उसकी मां, भाई और बहन हैं, जो पूरी तरह आर्थिक रूप से उस पर निर्भर थे। परिजनों का कहना है कि प्रभात एक साधारण और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

तनाव के बीच पुलिस बल की तैनाती

घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में तनाव को देखते हुए पुलिस जवानों की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related Articles