घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड के हरिनधुकडी गांव की शकुंतला नामाता को बुधवार की सुबह-सुबह लगभग 5 बजे चंद्र बड़ा सांप (रसल वाइपर) नामक जहरीला सांप ने काट लिया। ग्रामीणों के सहयोग से महिला को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया।
सांप के काटने ने जमने लगता है रक्त
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. आर एन टुडू ने बताया कि रसल वाइपर नामक सांप के काटने ने रक्त जमने लगता है। इसका जहर जैसे-जैसे शरीर में असर करेगा वैसे-वैसे शरीर फटना शुरू होगा।
परिवार वालों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें सुबह से साढ़े 11 बजे तक रखा गया। महिला का कहना है कि चार बार ब्लड लिया गया एक टिटनेस इंजेक्शन दिया गया उसके बाद डॉक्टर ने बोला यहां से इसका इलाज नहीं होगा एमजीएम रेफर करना होगा।
एंबुलेंस न होने से नहीं जा सके एमजीएम
अस्पताल में एंबुलेंस के व्यवस्था नहीं होने के कारण एवं मरीज का आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने का कारण निजी एंबुलेंस से एमजीएम नहीं जा सका। परिवार वाले काफी देर इंतजार करने बाद घाटशिला रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन में जख्मी महिला को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम ले गया।
अस्पताल से नहीं दिया गया कोई कागज
महिला को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला से कोई भी कागज नहीं दिया गया। जबकि मरीज की ओर से रिपोर्ट मांगी गयी थी।
Read Also- Jharkhand Cyber Crime : साइबर ठगी के शिकंजे में 40 बैंक अकाउंट : CID की ताबड़तोड़ कार्रवाई