Home » अंशुमान ठाकुर बने जियो फाइनांसियल सर्विसेज का नए डायरेक्टर, जाने कौन हैं अंशुमान

अंशुमान ठाकुर बने जियो फाइनांसियल सर्विसेज का नए डायरेक्टर, जाने कौन हैं अंशुमान

by Rakesh Pandey
अंशुमान ठाकुर बने जियो फाइनांसियल सर्विसेज का नए डायरेक्टर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क, मुंबई। मुकेश अंबानी की 1.41 लाख करोड़ की कप्तानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को नया डायरेक्टर मिल गया है। अंशुमान ठाकुर को कंपनी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते 15 नवंबर को जियो फाइनांसियल सर्विसेज के डायरेक्टर्स के तौर पर ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के अप्वाइंटमेंट को मंजूरी दे दी थी।अंशुमान ठाकुर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं और वे अब ईशा अंबानी के पार्टनर बन गए हैं।

कंपनी ने आरबीआई के पास भेजा था प्रस्ताव
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को निदेशक बनाने के संबंध में सेंट्रल बैंक को प्रस्ताव भेजा था। रिजर्व बैंक ने कंपनी के प्रस्ताव को 15 नवंबर को मंजूरी दे दी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कंपनी को लिखे पत्र में कहा है कि यह स्वीकृति लेटर जारी होने से लेकर 6 महीने तक के लिए है। अगर कंपनी समय सीमा के अंदर प्रस्ताव पर अमल करने में असफल रहती है, तो उसे फिर से आवेदन करना होगा। साथ ही कंपनी को ये भी बताना होगा कि वह तय समय के भीतर अपने प्रस्ताव पर क्यों अमल नहीं कर पाई। पत्र में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश सेठिया का नाम दर्ज किया गया है। अंशुमान ठाकुर की बात करें, तो रिलांयस ग्रुप से करीब 9 साल से जुड़े हैं और कई कामों में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।

जियो का कांसेप्ट तैयार करने में ईशा अंबानी की अहम भूमिका
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं। ईशा अंबानी ने येल यून‍िवर्स‍िटी से साइकोलॉजी और साउथ एशिया स्‍टडीज में ग्रेजुएशन क‍िया है। इसके अलावा उन्‍होंने स्टैनफोर्ड यून‍िवर्स‍िटी से एमबीए क‍िया है। वह रिलायंस रिटेल में एग्‍जीक्‍यूट‍िव लीडरश‍िप टीम का हिस्सा हैं। देश में 2016 में लॉन्‍च क‍िए गए जियो का कॉन्‍सेप्‍ट तैयार करने का भी श्रेय उन्‍हें जाता है। ईशा अंबानी नई कैटेगरी, ज‍ियोग्राफ‍िक्‍स और अन्‍य फॉर्मेट में रिलायंस रिटेल वर्टिकल के विस्तार कर रही हैं। कंपनी की मौजूदगी फूड, कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और रिटेल फैशन में है। र‍िलायंस र‍िटेल रेवेन्‍यू और अपनी पहुंच के मामले में देश की सबसे बड़ी र‍िटेल कंपनी है।

आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं अंशुमन ठाकुर
इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में विख्यात अंशुमन ठाकुर ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने नामचीन संस्थान, आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया है। इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने का उनके पास करीब ढाई दशक का अनुभव है। वह कॉरपोरेट स्ट्रटेजिस्ट भी माने जाते हैं। उन्हें फाइनेंशियल सेक्टर के कई सब-सेक्टर में काम करने का अनुभव है। अंशुमन साल 2014 में रिलायंस से जुड़े थे। इस समय वह जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में सीनियर वीपी हैं। इस कंपनी में उनके जिम्मे कंपनी की स्ट्रेटेजी प्लानिंग और उसे धरातल पर उतारना है। रिलायंस से जुड़ने से पहले वह मार्गन स्टेनली, आर्थर एंडरसन और अर्न्स्ट एंड यंग जैसी प्रख्यात कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं।

हार्वर्ड पढ़ाई कर चुके हैं हितेश सेठिया
वहीं, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के विद्यार्थी रह चुके हितेश कुमार सेठिया एक प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वह दुनिया के कई देशों में घूम-घूम कर नौकरी कर चुके हैं। यूरोप, एशिया और नार्थ अमेरिका में तो उनका दो दशक गुजरा है। वह कई देशों में स्ट्रेटजी फार्म्यूलेशन, मार्केट डेवलपमेंट, रिस्क मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में काम कर चुके हैं। लंबे समय तक आईसीआईसीआई बैंक में काम करते हुए वह कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, हांगकांग आदि देशों में भी तैनात रहे हैं। अब वह रिलायंस ग्रुप में हैं। कंपनी ने तीन साल के ल‍िए आरएसआईएल के एमडी और सीईओ के रूप में हितेश कुमार सेठिया की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। फाइलिंग में कहा गया था क‍ि हितेश कुमार सेठिया का अपाइंटमेंट कंपनी के सदस्यों, आरबीआई और अन्य जरूरी अप्रूवल के अधीन है।

READ ALSO : भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों और वित्तीय बाजारों को नियंत्रित करता है सेबी? जानें क्या हैं इसके कार्य और अधिकार…

Related Articles