एटरटेंमेंट डेस्क। Jhumka Tuttal ho : भोजपुरी स्टार रितेश पाण्डेय एक बार फिर से अपने गानों के जरिए दर्शकों का दिल लुभाने लौट आए हैं। भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पाण्डेय और म्यूजिक लेबल सारेगामा हम भोजपुरी ने एक नए गाने ‘झुमका टूटल हो’ के जरिए दर्शकों को एक नई धुन दे दी है झूमने और नाचने के लिए।
इस गाने में रितेश के साथ भोजपुरी अदाकारा सपना चौहान हैं। ‘झुमका टूटल हो’ (Jhumka Tuttal ho ) हो में रितेश और सपना चौहान की दमदार केमिस्ट्री है, जो इसे और भी खूब बनाती है। गाने के रिलीज होने के कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और गाने को लाखों में व्यूज मिल रहे हैं।
भोजपुरी में ‘झुमका टूटल हो’ (Jhumka Tuttal ho)
यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका‘, दो गानों का भोजपुरी अन्दाज़ में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। इस हिट हिंदी गाने का भोजपुरी अंदाज में ‘झुमका टूटल हो’ (Jhumka Tuttal ho ) का वर्जन भोजपुरी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में की गई है और गाने में इस्तेमाल किए गए बैकग्राउंड से पता चल रहा है की इसका निर्माण भव्यता से हुआ है।
रितेश पाण्डेय का कहना:
रितेश पाण्डेय ने गाने को बेहद संजीदगी और निराले अंदाज में बताया है और उम्मीद है कि यह साल के सबसे खूबसूरत गानों में से एक होगा। उन्होंने सपना की प्रशंसा की और कहा उनका परफॉरमेंस किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। वह आगे कहते है की जितना खूबसूरत गाने का लिरिक्स है, उतनी ही धमाकेदार इस गाने के डांस मूव्स भी हैं। दर्शको से रितेश पांडे ने गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए और इस गाने पर रिलीज बनाने के लिए भी कहा।
दर्शकों का प्यार
आपको बता दें कि गाना “झुमका टूटल हो” (Jhumka Tuttal ho )एक भोजपुरी गाना है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। “झुमका टूटल हो” गाना भोजपुरी ऑडियंस के बीच में सर्दी में भी फायर बना हुआ है और व्यूज की बात करें तो लाखों लोगों ने इसे देखा है और काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
इस गाने के लेखक पवन पाण्डेय हैं, जिन्होंने इसमें अपने जादुई शब्द बिखरे हैं। गीत को और भी रंगीन बनाने के लिए एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी के हैं, जो इस गाने को एक नए दर्जे में ले जाने का काम किया हैं। साथ ही, डी ओ पी योगेश सिंह ने किया है, और एडिटिंग का भार आनंद कुमार संतु पर रहा। संगीतकार सैफ अली ने इसे शानदार धुनी में समेटा है, जबकि मिक्सिंग का कौशल आदिल रिजवी ने दिखाया है, और डायरेक्टर कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा ने इसे बॉलीवुड स्टाइल में रूपांतरित किया है।
READ ALSO : 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में आम्रपाली दुबे को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब