रांची: झारखंड के नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें तीन प्रस्ताव पर मुहर लगी है। 5 और 6 फरवरी को विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है, जिसमें सरकार बहुमत साबित करेगी। वहीं पूर्व निर्धारित 9 फरवरी से 29 फरवरी के बजट सत्र को रद्द करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राजीव रंजन को फिर से एडवोकेट जनरल नियुक्त करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी।
Champai Soren : जनहित में करेंगे सारा काम
चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन का कार्यकाल काफी बेहतरीन रहा। उनके बचे हुए काम को तेजी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस नई सरकार में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए जनहित में सारे कामों को पूरा करेंगे
जल जंगल जमीन का वर्षों से संघर्ष हुआ है। यहां के आदिवासी मूलवासी का अस्मिता को बचाना है। हम जनमानस की भावना को साथ लेकर चलेंगे। जल्द ही हमलोग फ्लोर टेस्ट करेंगे। सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोई मजबूरी नहीं है। वह हमारी रणनीति का हिस्सा है।
विनय चौबे को मुख्यमंत्री Champai Soren का प्रधान सचिव
आईएएस विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री Champai Soren का प्रधान सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। मालूम हो कि विनय कुमार चौबे ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और नगर विकास और भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार छोड़ दिया था।
READ ALSO : संताल परगना की तीनों सीटों पर राष्ट्रीय दलों के शीर्ष नेतृत्व की निगाह