Home » डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए बनेगा टास्क फोर्स, स्वास्थ्य मंत्री संग बैठक में लिए गए अहम निर्णय

डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए बनेगा टास्क फोर्स, स्वास्थ्य मंत्री संग बैठक में लिए गए अहम निर्णय

यह भी सहमति बनी कि राज्य, जिला व अनुमंडल स्तरीय जो भी समिति बनाई जाएगी, उसमें पूर्व की तरह आइएमए के एक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके साथ ही महिला चिकित्सकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्णय लेने पर सहमति बनी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले। इस दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सबसे पहले क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में उत्तर प्रदेश के तर्ज पर 50 बेड तक के अस्पतालों को मुक्त करने पर सहमति बनी।

श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को मिलेगा टीए व डीए

यह एतद संबंधित आदेश यथाशीघ्र निकालने का निर्णय स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रधान सचिव के द्वारा लिया गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नेशनल टास्क फोर्स के गठन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सम्मिलित करने पर सहमति बनी। वहीं, श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अब टीए व डीए का लाभ मिलेगा। ज्ञात हो, अबतक इसका लाभ नहीं मिलता था।

महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा पर निर्णय

वहीं, यह भी सहमति बनी कि राज्य, जिला व अनुमंडल स्तरीय जो भी समिति बनाई जाएगी, उसमें पूर्व की तरह आइएमए के एक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके साथ ही महिला चिकित्सकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्णय लेने पर सहमति बनी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के एमडी अबू इमरान, रिम्स के निदेशक सहित आइएमए झारखंड एवं झासा झारखंड के प्रतिनिधी शामिल थे।

Related Articles