मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रेल कोचिंग डिपो में एक भीषण धमाके ने आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मचा दी है। बताया जा रहा है कि गरीब रथ के पावर कोच में रखी बैटरियां एक के बाद एक फटने लगी। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और आग की लपटें देखीं।
वेल्डिंग के दौरान हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से कोच के नीचे जमा तेल ने आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोच में लगी बैटरियों को अपनी चपेट में ले लिया। एक कोच को भी आग ने अपनी चपेट में लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें बुझाने में काफी मशक्कत हुई। कोच में लगी बैटरियों में आग लगते ही डिपो में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने के लिए कदम उठाए, लेकिन आग पहले ही बहुत फैल चुकी थी।
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाई और मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कि टीम को डिपो में लगी आग बुझाने में कामयाबी मिली। इस आगजनी में एक कोच को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच के बाद ही विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। रेलवे स्टेशनों और डिपो में सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।