Home » Kannauj Double Decker Bus Accident : कन्नौज में डबल डेकर बस पलटी, आठ लोगों की मौत

Kannauj Double Decker Bus Accident : कन्नौज में डबल डेकर बस पलटी, आठ लोगों की मौत

- बस के वाटर टैंकर से टकरा जाने के कारण हुआ हादसा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया।

राज्य मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। सकरावा और सौरिख थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दी हादसे की पुष्टि

कन्नौज के जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 19 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घने कोहरे और तेज रफ्तार का था असर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुआ। बचाव दल अब हादसे के कारणों की जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Related Articles