खूंटी : रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में सात और आठ दिसंबर को आयोजित स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में खूंटी के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने कुल 44 पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया, जिनमें 16 स्वर्ण, 18 रजत, और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। इस शानदार सफलता के बाद खूंटी में मंगलवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
शिवम सिंह, जायस राज, अनुपम टोपनो, अभिनव सरुपा, शिवम कुमार, अनुप्रिया कुमारी, एलिसा टोपनो, आदर्श वरुण, आयमान असदक, एंजेल कोनगारी, कहानी स्वर, कथा स्वर, अमित कुमार, अनुभव कुमार, लक्ष्मण मुंडा, और कल्पना कुमारी जैसे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते और अपनी शानदार कड़ी मेहनत को साबित किया।
कराटे एसोसिएशन और कोच का योगदान
खूंटी जिले के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष और स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव हेज़ाज़ असदक सहित अन्य कोचों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस सफलता में कोच सचिन कुमार, शीतल टोपनो, शादाब खान, और विक्रम सांगा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों को सही दिशा और प्रशिक्षण प्रदान किया।