Home » Ramgarh road accident : रामगढ़ में ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत

Ramgarh road accident : रामगढ़ में ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ शहर के छावनी परिषद कार्यालय के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ट्रेलर ने स्कूटी सवार को रौंदा

जानकारी के मुताबिक, पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी सद्दाम हुसैन (पिता: जावेद आलम) अपनी स्कूटी (जेएच 01 ईई 1943) को सर्विस सेंटर ले जा रहे थे। तभी, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर (जेएच 05 डीवी 3568) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रेलर ने स्कूटी सवार को सड़क पर घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सद्दाम को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

घटना के बाद ट्रेलर चालक तेजी से भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे नया बस स्टैंड के पास रोक लिया। चालक की पहचान सिमरिया, चतरा निवासी रूपेश कुमार पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने रूपेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। यह क्षेत्र व्यस्त होने के बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण में कमी देखी जाती है।

पुलिस की कार्रवाई

रामगढ़ पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles